छत्तीसगढ़

Big Breaking: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायती राज सम्मेलन में की घोषणा, सरपंच साथियो के लिए नया संसोधन 108 जल्द होगा लागू, 2000 की जगह 4 हजार रुपए मिलेंगे मानदेय

रायपुर। (Big Breaking) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायती राज सम्मेलन में की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने घोषणाओं की झड़ी लगाई। सरपंच साथियो के लिए नया संसोधन 108 जल्द लागू होगा। 50 लाख तक के काम करने की मंजूरी … सरपंचों का मानदेय 2 हजार की जगह अब से 4 हजार दिया जाएगा।

(Big Breaking) जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद पंचायत अध्यक्ष को छत्तीसगढ़ शासन एवं पंचायत शासन के लिए … राज्य सरकार की योजनाओं की नोटशीट प्रस्तुत की जाएगी।

(Big Breaking) जिला पंचायत अध्यक्ष 15 लाख , उपाध्यक्ष 10 लाख और सदस्यों को 2 लाख रुपये के वित्ति अधिकार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के गोपनीय प्रतिवेदन को अध्यक्ष कलेक्टर के सामने अपना अभिमत प्रस्तुत कर सकेगा। जिला पंचायत अध्यक्ष और जनपद अध्यक्षों को नई गाड़ी दी जाएगी।  पंचायतों के पंच को 200 की जगह 500 रुपए मानदेय दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button