रायगढ़। (Big Breaking) धर्मजयगढ़ थानातंर्गत रैरूमा चौकी क्षेत्र के एक गाँव से गुरुवार की शाम अपहरण 12 साल के बालक को पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है।(Big Breaking) वारदात मे शामिल 2 से 3 लोगो को हिरासत मे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
(Big Breaking) कुछ समय उपरांत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह पत्रकार वार्ता मे मामले का खुलासा करेगे। बालक के सुरक्षित बरामद होने पर छत्तीसगढ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,पुलिस महानिदेशक डी.एम अवस्थी,बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा ने रायगढ़ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस टीम को बधाई दी है।
गौरतलब है कि जिले में बीते गुरूवार को एक 12 साल के बच्चे की अपहरण हुआ था। अपहरकर्ताओं ने 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। जिसके लिए आरोपियों ने परिजनों को फोन किया था। घटना के कुछ देर बाद बच्चे की मां के फोन पर अपहरकर्ताओं ने 5 लाख रुपए की फिरौती के लिए कॉल किए थे।
दो बाइक सवार युवकों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। बच्चों की बरामदगी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीम गठित की थी।