
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के सेमरसोत जंगल के समीप यात्री बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत हुई है। एनएच 343 के सेमरसोत के करीब यह हादसा हुआ है। आधा दर्जन लोगों को आई गंभीर चोटें आई है। हादसे के बाद से एनएच पर लंबा जाम लगा है। यात्री बस के साथ छोटी बड़ी वाहन जाम में फंस गई। पस्ता पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची। वाहन में फंसे चालक यात्री का रेस्क्यू किया जा रहा है। घायलों को जिला चिकित्सालय बलरामपुर में भर्ती किया गया।