छत्तीसगढ़
Big Breaking: कल से लगेगी सभी कक्षाएं, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, लागू होंगी ये गाइडलाइंस

रायपुर। (Big Breaking) छत्तीसगढ़ में 2 सितंबर से सभी कक्षाएं शुरू हो रही है। यह आदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया है। 2 सितंबर से छठवीं, सातवीं, नौवीं एवं ग्यारहवीं की ऑफलाइन कक्षायें प्रारंभ होगी। (Big Breaking) ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत तथा स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा अनिवार्य है। शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा अनिवार्य। कक्षायें उन्हीं जिलों में प्रारंभ की जाएंगी।
(Big Breaking) जहां,कोरोना की पाजिटिविटी दर 7 दिनों तक 1 प्रतिशत से कम हो। छात्रों को अल्टरनेट डे में स्कूल जाना होगा और केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थी बुलाये जांएगे। किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खाँसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाए। किसी भी विद्यार्थी के लिए उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी।