छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: वैक्सीन का गहराता संकट…200 से कम हुए टीकाकरण केंद्र, राजधानी में एक चौथाई सेंटर में Vaccination!

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में रविवार को 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग है। वहीं कोरोना वैक्सीन का संकट गहराता जा रहा है। दूसरे डोज लगवाने वाले लोगों को एक सेंटर से दूसरे सेंटर भटकना पड़ रहा है। वैक्सीन की कमी की वजह से सेंटर्स कम हो रहे हैं.

(Chhattisgarh) जहां पहले राजधानी में वैक्सीनेशन के लिए 200 से अधिक सेंटर्स थे. अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं। आज एक चौथाई केंद्रों में टीके लगेंगे। (Chhattisgarh) बताया जा रहा है कि अगस्त में वैक्सीनेशन संकट की स्थिति बनी रहेगी। अगस्त माह में 20 लाख लोगों को ही टीके मिलेंगे।

Government Initiatives: सस्ते रेट में दवाईयां….हर जिले में खुलेगी ‘मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान’… मिलेगी उच्च गुणवता की दवाईयां

गौरतलब है कि प्रदेश में 23.51 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगी है। छत्तीसगढ़ में 15 जनवरी से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ है. साढ़े पांच माह बीते चुके हैं. टीकाकरण की रफ्तार धीमी है.

Corona News Update: दुर्ग में कोरोना विस्फोट, राजधानी में भी बढ़े केस, आज प्रदेश में सामने आए 214 नए केस, 157 हुए ठीक

Related Articles

Back to top button