छत्तीसगढ़कोरबा

शराब दुकान में ट्रक चालक और हेल्पर से मारपीट, आधा दर्जन से अधिक युवकों ने दिया अंजाम, अस्पताल में भर्ती

गयानाथ@कोरबा। शराब दुकान में ट्रक चालक और उसके हेल्फर से मारपीट का मामला सामने आया है। आधा दर्जन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया है। उनके पास रखे सामान लूट कर फरार हो गए। मामला बालको थाना अंतर्गत लालघाट शराब दुकान के पास की है।

जानकारी के मुताबिक चालक और हेल्पर ट्रक को खड़े कर शराब पीने गए थे। इसी दौरान आधा दर्जन से अधिक युवक पहुंच गए और दोनों से मारपीट करने लगे। युवकों ने इतना मारा की दोनो को गंभीर चोटें आईं जिनमें जांजगीर चांपा जिले के सोनबरसा गांव निवासी अजय कुर्रे को सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 

पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

Related Articles

Back to top button