
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। बिंद्रा नवागढ़ विधान सभा में भाजपा ने पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी को प्रत्याशी बनाया है,जिसे अन्य प्रतिद्वंदी दावेदार नाराज चल रहे हैं। टिकट के पहले कतार में खड़े वर्तमान विधायक ने प्रचार पर उतरने से इंकार कर दिया,तो वहीं बीजेपी के आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथी मांझी ने आप पार्टी का दामन थाम लिया है।
भागीरथी मांझी आप से विधायक प्रत्याशी बनाए जा सकते हैं। इधर प्रत्याशी गोवर्धन मांझी असंतुष्टों को मनाने के अलावा भगवान के शरण में जा कर अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।मांझी ने परिवार के रूठे सदस्य को मना लेने का दावा भी किया है।