बिलासपुर

big action: तहसीलदार की कार्रवाई, चावल से भरे ट्रक किया जब्त, ट्रक का ड्राइवर फरार, उचित मूल्य दुकान सील

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (big action) शासकीय उचित मूल्य की दुकान मरवाही के सामने से तहसीलदार ने चावल से भरे ट्रक को जब्त कर मरवाही थाना के सुपुर्द कर दिया है। तहसीलदार शशि चौधरी को ग्रामीणों ने सूचना दी कि उचित मूल्य की दुकान के सामने ट्रक नंबर सीजी 10 सी 4041 खड़ा है।

bear fell in the well: भालू का रेस्क्यू, कुएं में गिरा था भालू, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बार निकाला गया बाहर, ग्रामीणों में बेहद खुशी

उसमें उचित मूल्य की दुकान मरवाही से चावल लोड किया जा रहा है। ऐसे में अफरातफरी की आशंका है। तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए चावल लोड कर रहे पल्लेदार से जानकारी ली तो उसने जानकारी न होने का हवाला दिया, जबकि ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। (big action) तहसीलदार ने उचित मूल्य की दुकान को सील कर दिया। मामले में फूड इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं।

Congress’s performance on rising inflation: महंगाई की मार, साइकिल रैली निकालकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार का किया विरोध, कहा- नहीं मिली राहत तो करेंगे उग्र आंदोलन

(big action) बता दें कि लोगों द्वारा इसी उचित मूल्य की दुकान से अफरा-तफरी करने की शिकायत प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल और जीपीएम कलेक्टर से की गई थी लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं की गई है…

Related Articles

Back to top button