जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, 4 ट्रक अवैध धान जप्त

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के ग्राम भिट्ठिकला में मुखबिर की सूचना पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां 4 ट्रक अवैध धान को जप्त कर लिया है.

दरअसल छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू होते ही राइस मिलर धान की हेराफेरी कर बड़ा मुनाफा कमाते हैं. जिसकी एक बानगी आज देखने को मिली है. जहां जिला प्रशासन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भिट्ठिकला के जोगीबांध स्थित कृष्णा राइस मिल में 4 ट्रक अवैध धान लाया गया है. जिस पर जिला प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर 4 ट्रक अवैध धान को जप्त कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया. लेकिन मौके पर किसी ने दस्तावेज कस्टम मिलिंग का नहीं दिखाया. वहीं दूसरी तरफ राइस मिल को जिला प्रशासन के द्वारा कस्टम मिलिंग की अनुमति भी नहीं दी गई है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 4 ट्रक धान को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version