विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को है। वन विभाग ने सागौन तस्कर के घर छापामार गया है। इस दौरान बड़ी मात्रा में सागौन के पल्ले बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई बीरगुड़ी रेंज के गढ़िया पारा ग्राम में की गई है। बता दे कि लंबे समय से इलाके में जंगलों में सागौन के पेड़ की अवैध कटाई हो रही है।