
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुंगेली के लिए रवाना हुए। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के 20 में से 14 सीट जीत का दावा करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि फेकने हैं तो और थोड़ा ज्यादा फेक लेते। उनकी खुद की सीट तो बच नहीं रही। पिछले बार 20 में से 17 सीट जीते थे। इस बार उससे पार जायेंगे। पीएम मोदी के बयान पर,पलटवार करते हुए कहा कि आदिवासियों की 1 लाख एकड़ जमीन छीनकर अपने उद्योगपति मित्रों को बीजेपी ने दिया हैं। आदिवासियों को नक्सली बता कर जेल के अंदर कर दिए, या फिर उसे एनकाउंटर करके मार दिया गया। नक्सली हमले को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि पहले तो बहुत ज्यादा होता था,अब कम हुआ हैं ये भी नहीं होना चाहिए, हमले से चुनाव में कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ेगा,यह मेरा मानना हैं।
उद्धव ठाकरे के बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि वह तो मिल गया भारतीय जनता पार्टी से क्योंकि अजीत पवार भाजपा में गए ईडी से नाम हट गया। हिमंता विस्वा सरमा छतीसगढ़ मे गुम रहे हैं,शारदा चितफंड घोटाले मे नाम था, मुख्यमंत्री बन कर बैठे हैं ऐसे बहुत सारे नाम हैं। मोदी वाशिंग पाउडर से धुलने के बाद सब दाग साफ हो जाते हैं। भाजपा के बयान मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देने वाले बयान पर बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि जिसके यहां पैसा पकड़ा गया। उसकी रमन सिंह के साथ फोटो है। पार्षद के बड़े करीबी हैं भाजपा के जो नेता है,उसके रिश्तेदार की गाड़ी है। जिसको परसों तक कोई नहीं जानता था। वह अचानक पूरे महादेव एप का मालिक बन गया। उसके पहले ईडी खुद उसको क्यों अधिकारी बता रहे थे। अब वह मालिक बन गया ऐसा मालिक गजब का है,जो अपने नौकर की शादी में 250 करोड रुपए खर्च करता है। र
मन सिंह के साथ जो दो अधिकारी रहते थे न वह इसी प्रकार की स्टोरी बनाते थे, वह स्टोरी अभी दिखाई दे रहा है यह पूरा प्लान है। मतलब भारतीय जनता पार्टी हार मान चुकी हैं यह उनका आखरी अस्त्र था यह फुसफुसीय या बम साबित हुआ कोई इसको मन नहीं रहा। जो पैसा पकडा है कही ऐसा तो नहीं पैसा रमन सिंह का है ईडी को जाच करनी चाहिए, गाड़ी किसकी है,।