ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मिलावटी शराब के खिलाफ उड़नदस्ते की बड़ी कार्रवाई

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय उड़नदस्ते ने रविवार, 7 सितंबर 2025 को बेमेतरा जिले के नवागढ़ स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में मिलावटी शराब जब्त की गई। कार्रवाई में दुकान से 7 पेटी देशी प्लेन सवा शेरा शराब जब्त हुई, जिसमें कुल 336 पाव (60.480 लीटर) शामिल हैं।

जांच में मिली गड़बड़ी

उड़नदस्ते की जांच में सामने आया कि जब्त शराब की तेजी 68.9 UP पाई गई, जबकि निर्धारित मानक केवल 50 UP है। मानक से अधिक तेजी पाए जाने के कारण इसे मिलावटी श्रेणी में रखा गया। इस आधार पर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 38(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कर्मचारियों पर कार्रवाई

दुकान के सभी 9 कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। विभाग का कहना है कि शराब में मिलावट जनस्वास्थ्य से सीधे जुड़ा गंभीर अपराध है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सरकार की सख्ती

राज्य सरकार ने हाल ही में मिलावटी और अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाने का निर्णय लिया था। यह कार्रवाई उसी नीति का हिस्सा है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी प्रदेशभर में लगातार छापामार कार्रवाई की जाएगी ताकि मिलावटी शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लग सके।

आगे की जांच जारी

अधिकारियों ने बताया कि जब्त शराब के सैंपल को आगे की प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। दोषियों की जिम्मेदारी तय करने और मिलीभगत की गहन जांच की जा रही है। विभाग ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button