ChhattisgarhStateNews

छत्तीसगढ़ अलर्ट के बीच दुर्ग पुलिस का बडा एक्शन: 500 से ज्यादा लोगों से पूछताछ, 154 के लिए फिंगरप्रिंट डेटाबेस तैयार

दुर्ग। भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण हालात के बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। शनिवार को मॉकड्रिल के बाद जिले की पुलिस ने संदिग्ध घुसपैठियों और अवैध अप्रवासियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस की कई टीमों ने शारदापारा छावनी, केएलसी खुर्सीपार और जोन-3 खुर्सीपार क्षेत्र में घर-घर जाकर जांच अभियान चलाया। इस दौरान 589 लोगों के दस्तावेज जांचे गए और 154 व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लेकर उनका डाटाबेस तैयार किया गया।

एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि यह कार्रवाई सीएसपी और एएसपी की अगुवाई में की जा रही है। शारदापारा छावनी क्षेत्र में सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने 200 से अधिक लोगों से पूछताछ की और उनके आधार कार्ड व दस्तावेजों की जांच की। इस इलाके में बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से आए लोग किराए के मकानों में रहते पाए गए, जिनमें से 70 व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट लिए गए।

इसके अलावा केएलसी खुर्सीपार में सीएसपी हरीश पाटिल और जोन-3 खुर्सीपार में डीएसपी हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में जांच की गई। यहां 389 लोगों के दस्तावेज चेक किए गए और 74 लोगों के फिंगरप्रिंट लिए गए। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। आने वाले दिनों में ऐसे और ऑपरेशन चलाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button