Uncategorized
जिला पंचायत सीईओ की बड़ी कार्यवाही, लापरवाह शिक्षकों को किया निलंबित
जशपुर। जिला पंचायत सीईओ ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लापरवाह शिक्षकों को निलंबित कर दिया। कार्रवाई जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने किया है। प्रधान पाठक विरजन राम,जय किशोर कुजूर,सहायक शिक्षक एलबी हेमंत कुजूर,रविशंकर गुप्ता,को सीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। बगीचा बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर शिक्षकों के विरुद्ध समय पर शाला में न आने और स्कूल में ड्यूटी के दौरान मद्यपान करने का आरोप लगा था। पूरा मामला बगीचा विकासखण्ड के कोदोपारा स्कूल का है।