जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई: 3 खाद दुकानों की बिक्री पर रोक

राजिम। जिला प्रशासन ने राजिम क्षेत्र में खाद दुकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासनिक टीम ने औचक निरीक्षण कर कई दुकानों की जांच की, जिसमें भारी अनियमितताएं सामने आईं। इसके बाद तीन दुकानों की खाद बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।
जानकारी के अनुसार, अन्नपूर्णा कृषि केन्द्र, वर्षा कृषि केन्द्र और राजेश खाद भंडार में गड़बड़ियां पाई गईं। वर्षा कृषि केन्द्र पर सबसे गंभीर मामले सामने आए, जहां बिना पॉस मशीन के खाद की बिक्री की जा रही थी। साथ ही किसानों से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत वसूलने की शिकायत भी पाई गई। इस पर प्रशासन ने उसका लाइसेंस सात दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
प्रशासन का कहना है कि इन दुकानों की बिक्री पर रोक लगाकर आगे की विस्तृत जांच की जा रही है। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद खरीदें, जिससे उन्हें ठगी और परेशानी का सामना न करना पड़े।
राजिम एसडीएम कार्यालय की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इस तरह की औचक जांच आगे भी जारी रहेगी। किसी भी दुकान में गड़बड़ी पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह कदम किसानों के हितों की सुरक्षा और खाद वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया है।