छत्तीसगढ़

एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1.20 लाख रुपए की रिश्वत बाबू गिरफ्तार, आगनबाड़ी निर्माण के एवज में मांग रहा था रिश्वत

संजू गुप्ता@कबीरधाम। जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। आगनबाड़ी निर्माण के लिए 1.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए जनपद पंचायत बोडला के बड़े बाबू नरेंद्र राउतकर को एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि…सरपंच पति मोती राम बैगा निवासी जामपानी से बाबू ने रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत उसने बोड़ला पहुंचे एसीबी की टीम से की। शिकायत मिलते ही ACB की टीम ने बाबू को रंगे हाथ पकड़ा। और पूछताछ के लिए जनपद ले गई। जहां उससे टीम पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button