रायपुर। आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान लाईन लेकर सट्टा संचालित करते 1 दर्जन से अधिक सटोरिये को गिरफ्तार किया हैं.
आईपीएल क्रिकेट मैच सीरिज 2022 के मैच में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा था।
चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपर जाइंट मैच के दौरान क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहे थे।
मुखबीर की सूचना पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट, थाना तेलीबांधा एवं थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत स्कायी गार्डन स्थित एक मकान में तथा थाना आजाद चौक चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित एक मकान में लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे।
गिरधर खटवानी एवं राहुल खण्डेलवाल क्रिकेट सट्टा के बड़े खाईवाल है।
सटोरियों के कब्जे से 69 नग मोबाईल फोन, 07 नग लैपटॉप, 05 नग एल ई डी टी.व्ही., 04 नग की-बोर्ड, 01 नग प्रिंटर, 02 नग केलक्यूलेटर, 02 नग लाईन लेने वाला मशीन, नगदी 47,100/- रूपये एवं करोड़ों रूपये की सट्टा-पट्टी का हिसाब जप्त किया गया है।
सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 210/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट तथा थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 110/22 धारा 3, 4(क) जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं.
सटोरियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की गई।
आईपीएल सट्टा खिलाने/खेलने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।