बड़ा हादसा, कोसी नदी पर बन रहे पुल का गिरा स्लैब, एक मजदूर की मौत, कई दबे

सुपौल। बिहार के सुपौल में कोसी नदी पर बन रहे पुल के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है. पुल का काम चल रहा था, तभी अचानक स्लैब गिर गया. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है और कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है.एजेंसी के मुताबिक सुपौल के जिला अधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि भेजा-बकौर के बीच मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से एक की मौत हो गई और नौ घायल हो गए.
पिछले साल भागलपुर में गिरा था पुल
बिहार के भागलपुर में जून 2023 में निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया था. खगड़िया -अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बन रहे पुल के टूटने का वीडियो सामने आया था, जिसमें नजर आया कि देखते ही देखते पूरा पुल गंगा नदी में समा गया. हैरानी की बात ये थी कि 2 साल पहले भी इस पुल का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया था. 2014 में सीएम नीतीश कुमार ने इस पुल का शिलान्यास किया था. इस पुल की कुल लागत 1717 करोड़ रुपए थी. इस निर्माणाधीन पुल के कुछ हिस्से को अप्रैल में आंधी के कारण भी नुकसान पहुंचा था.
उद्घाटन से पहले ही गिरा था पुल
दिसंबर 2022 में भी बेगूसराय में गंडक नदी पर बना पुल इसी तरह ढह गया था. वो भी उद्घाटन से पहले ही. गंडक नदी के इस पुल को 14 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था.