Chhattisgarh-MP सीमा पर बड़ा हादसा, ट्रक ने आल्टो कार को मारी टक्कर, कार सवार 4 युवकों ने मौके पर तोड़ा दम

कवर्धा। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश (Chhattisgarh-MP) की सीमा पर सड़क हादसे में 4 युवकी की मौत हो गई। आल्टो कार में 4 युवक सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. हादसा इतना जबरदस्त था कि शव कार में फंस गए. कटर से काटकर शव को कार से बाहर निकाला जा रहा है. यह मामला छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा के मोतीलाल थाना क्षेत्र का मामला है.

जानकारी के मुताबिक घटना छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सीमा के धवाईपानी से डेढ़ किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 30 में मोतीनाला थाना क्षेत्र का है. युवक कार में सवार होकर मोतीनाला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सुबह लगभग 9 बजे जबलपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चारों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. चिल्फी पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही चिल्फी थाना प्रभारी ने मोतीनाला थाना को मामले की सूचना दी और घटना स्थल पहुंच कर दोनों थाना के पुलिस की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला जा रहा है. एक युवक कार में ही फंस गया है. जिसे कटर मशीन से काटकर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

Exit mobile version