UP MLC Election: सपा शून्य में सिमटी, बीजेपी 33 और 3 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत की दर्ज

लखनऊ। यूपी के एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली है. बीजेपी ने 33 और 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एमएलसी चुनाव के नतीजों पर कहा है कि लगभग चार दशकों के बाद, राज्य में पहली बार, सत्तारूढ़ दल विधान परिषद में प्रचंड बहुमत हासिल करेगा. उन्होंने कहा, ‘चूंकि एमएलसी चुनाव में 9 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, इसलिए बीजेपी को बाकी 27 सीटों पर भी जीत का भरोसा है.’
विधान परिषद में सपा से छीनेगा विपक्ष का दर्जा!
लखनऊ विधान परिषद में सपा को मिली शून्य सीटों के बाद अब जुलाई में सपा से ऑफिशियल विपक्ष का दर्जा भी छिन सकता है क्योंकि विधान परिषद में विपक्षी दल के पास 10 सीटें होना जरूरी हैं और सारे गुणा-गणित के बाद में जुलाई में सपा के पास विधान परिषद में अधिकतम 9 सीटें ही बचेंगी, जिससे सपा का ऑफिशियल विपक्ष का दर्जा खतरें में है.