कवर्धा। (CG) जिले के घानीखूटा घाट में सवारियों से खचाखच भरी मेटाडोर अचानक अनियंत्रित होकर घाटी में पलट गई। हादसे में 45 लोगों के घायल होने की सूचना है। जिनमें 4 की हालत गंभीर है। घायलों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल है। जल्द ही सभी को इलाज के लिए लोहारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
Petrol- Diesel Price: फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आज का रेट
(CG) मेटाडोर सवार सभी MP के बोदादल्खा गांव के निवासी हैं और मेटाडोर वाहन में सवार होकर भोजली विसर्जन के लिए तालपुर गांव जा रहे थे।(CG) तभी अचानक वाहन की गति अनियंत्रित होने से पलट गई। मामला रेंगाखार थाना के घानीखूटा घाट की है।