बालोद

बालोद में बड़ा हादसा: मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान करंट लगने से 7 लोग झुलसे

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शनिवार को मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन में निकले जुलूस के दौरान बिजली के तार की चपेट में आकर करंट लगने 7 लोग झुलस गए। पुलिस के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि झुलसे हुए 7 लोगों में से 3 महिलाएं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब जूलूस में नाच रहे एक शख्स के झंडे के डंडे का संपर्क बिजली के तार से हो गया और वह टूटकर नीचे आ गिरा।

‘बिजली का तार टूटकर लोगों पर गिर गया’

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह दर्दनाक घटना शनिवार की शाम संजारी पुलिस चौकी क्षेत्र के कंवर गांव में हुई। उन्होंने बताया कि शाम को पूरे हर्षोल्लास के साथ जब देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के लिए जुलूस निकाला जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जुलूस के दौरान एक व्यक्ति धार्मिक ध्वज फहराते हुए डंडे को पकड़कर नाच रहा था। उन्होंने बताया कि युवक के नाचने के दौरान ही डंडा बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जिसके बाद तार टूटकर लोगों पर गिर गया।

Related Articles

Back to top button