
अभनपुर। रायपुर के पास अभनपुर में पिकअप वाहन पलटने से 6 लोगों से अधिक लोग घायल हो गए…घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं…जबकि एक मजदूर की मौत हो गई..सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है…बताया जा रहा है कि…पिकअप में बैठकर नवा रायपुर के ग्राम बंजारी जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार पिकअप ग्राम थनौद चौक के आगे अनियंत्रित होकर पलट गई. वाहन सवार एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.. वहीं गंभीर रुप से घायल ग्राम पोंड निवासी तोमलाल पिता अश्वनी साहू को अस्पताल लाया गया..जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.