देश - विदेश

बाइडेन की सुरक्षा में चूक, काफिले की गाड़ी में ड्राइवर ने बैठा ली सवारी; ले गया होटल

नई दिल्ली। जो बाइडेन की सुरक्षा में चूक की खबर सामने आई है. दरअसल, बाइडेन के काफिले की एक गाड़ी के ड्राइवर ने एक सवारी को कार में बैठा लिया और उसे सीधे होटल तक लिए चला गया.

ड्राइवर की लापरवाही को सुरक्षा में तैनात जवानों ने पकड़ लिया. ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया. हालांकि, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. गनीमत है कि सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक टल गई. बता दें कि ये ड्राइवर बाइडेन के काफिले के लिए हायर की गई गाड़ी में प्राइवेट पैसेंजर को लेकर होटल ताज मान सिंह पहुंच गया था. अर्टिगा गाड़ी पर सिक्योरिटी से जुड़े तमाम स्टीकर लगे हुए थे, जो बाइडेन के काफिले के लिए कुछ गाड़ियां अमेरिका से आई थीं तो कुछ गाड़ियां भारत से मुहैया कराई गई थीं.

शनिवार सुबह अर्टिगा गाड़ी के इस ड्राइवर को इसके रेगुलर कस्टमर ने होटल ताज मान सिंह जाने के लिए कॉल किया. इस गाड़ी को बाइडेन के काफिले के साथ चलना था लेकिन ड्राइवर अपने रेगुलर कस्टमर के फोन आने पर उसे लोधी एस्टेट से पिक करके ताज मान सिंह ले गया. जहां तैनात सिक्योरिटी ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर और उस सवारी को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया और काफिले से गाड़ी को हटवा दिया गया.

Related Articles

Back to top button