सोशल मीडिया में बीजेपी के निशाने पर भूपेश

रायपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा और कांग्रेस के बीच तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में भाजपा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी ओएसडी रही सौम्या चौरसिया पर कार्टून पोस्ट बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जारी किए है। इस कार्टून के जरिए भाजपा ने कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के अलावा भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी–सोनिया गांधी पर भी तंज कसा है।
भाजपा के सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किए गए कार्टून में सौम्या चौरसिया को चलते हुए दिखाया जा रहा है। इस कार्टून में उनके पीछे परछाई, जिसमें ठगेश काका नाम लिखा है। वहीं दूसरे कार्टून में पांच व्यक्ति दिख रहे है और पेटी में कांग्रेस का घोटाला बम लिखा हुआ है। आसमान में आतिशबाजी दिख रही है और उसमें कांग्रेस सरकार के कथित घोटाला का नाम लिखा है।
तीसरे कार्टून में कोल घोटाला का पोस्टर लगा है। इसमे सौम्या चौरसिया की फोटो और भूपेश बघेल का केरीकेचर दिख रहा है। चौथे पोस्ट में कांग्रेस के आला नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर बीजेपी की सोशल मीडिया टीम ने तंज कसा है। इस पोस्ट में पीएम मोदी का भी जिक्र है। इन सोशल मीडिया पोस्ट के सहारे बीजेपी ने हमला किया है।
त्योहारों के बीच बीजेपी के इन सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस नेता और उनकी सोशल मीडिया टीम ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि इन पोस्ट के बाद राज्य की राजनीतिक हलचलों में एक नया आयाम जोड़ दिया है, जहां डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नेताओं की छवि को लेकर बहस आम होती जा रही है।