छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस पर भूपेश बघेल का तंज, बीजेपी पर चुनावी राजनीति का आरोप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए बिहार के लोगों को खुश करने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले साल ऐसा कार्यक्रम क्यों नहीं हुआ? बघेल का कहना है कि बीजेपी को केवल चुनाव से मतलब होता है।
धान खरीदी पर उठाए सवाल
बघेल ने धान खरीदी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ 110 लाख मीट्रिक टन धान उत्पादन की बात कह रही है, वहीं 149 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का दावा कर रही है। उन्होंने पूछा कि दोनों में से कौन सा आंकड़ा सही है, क्योंकि दोनों ही सरकारी आंकड़े हैं।
भू-जल स्तर गिरने पर चिंता
उन्होंने भू-जल स्तर गिरने पर भी सरकार को घेरा और कहा कि गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई और पानी की किल्लत सामने आ गई है।उन्होंने बताया कि नल-जल योजना में पाइपलाइन और टंकी तो बन गई, लेकिन पानी नहीं है।
बघेल ने कहा कि भाजपा ने हमारी नरवा योजना का मजाक उड़ाया था, लेकिन आज पानी की समस्या गंभीर हो गई है।ग्रामीण इलाकों में जल स्तर नीचे जा रहा है, शहरी इलाकों में पानी की किल्लत है और औद्योगिक क्षेत्र में पानी पीने लायक नहीं बचा है।उन्होंने सरकार से इस मुद्दे को गंभीरता से लेने की मांग की।