ED की छापेमारी पर भूपेश बघेल का जवाब – “न टूटेगा, न झुकेगा”, डिप्टी सीएम विजय बोले एजेंसियां अपना काम कर रही

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है। ईडी की 8 सदस्यीय टीम ने राजधानी रायपुर स्थित उनके निवास पर दबिश दी, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई। खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में बघेल के निवास के बाहर जुट गए।
भूपेश बघेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ईडी आई थी और आज मेरे बेटे का जन्मदिन है, फिर से ईडी आई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेड़ों की कटाई और अडानी जैसे मुद्दों को विधानसभा में उठाने से पहले मोदी और शाह ने अपने “मालिक को खुश करने” के लिए ईडी भेजी है। उन्होंने दोहराया – “भूपेश बघेल न टूटेगा, न झुकेगा। हम सत्य की लड़ाई लड़ेंगे।”
इस पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि ईडी एक स्वतंत्र केंद्रीय संस्था है और वह राज्य में हुए शराब घोटाले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ से फैले इस घोटाले की जड़ें दिल्ली और झारखंड तक फैली हैं। शर्मा ने भूपेश बघेल के बयानों को तंत्र को कमजोर करने वाला बताया और 1975 की इमरजेंसी की भी याद दिलाई। विधानसभा सत्र से ठीक पहले आई इस कार्रवाई को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर सत्तापक्ष को घेरने की तैयारी कर ली है।