ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

हर-हर महादेव से गूंज उठा भोरमदेव: मुख्यमंत्री ने की पुष्पवर्षा, हजारों कांवड़ियों का किया स्वागत

कवर्धा। सावन के तीसरे सोमवार को छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक बाबा भोरमदेव मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर हजारों कांवड़ियों और शिवभक्तों का भव्य स्वागत किया। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और दोनों उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व अरुण साव भी मौजूद थे। यह लगातार दूसरा साल है जब मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं का हवाई स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने मंदिर में रुद्राभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से आत्मीय मुलाकात कर उनके भावनाओं को सराहा। उन्होंने 151 किमी पदयात्रा कर जल चढ़ाने वाली पंडरिया विधायक भावना बोहरा को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत भोरमदेव कॉरिडोर के लिए 146 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिससे मंदिर परिसर समेत आस-पास के क्षेत्रों का धार्मिक-पर्यटन रूप में विकास होगा। साथ ही, अमरकंटक में छत्तीसगढ़ी श्रद्धालुओं के लिए 5 एकड़ भूमि पर श्रद्धालु भवन प्रस्तावित है।

कवर्धा से 18 किमी दूर 11वीं सदी का यह मंदिर शिवभक्ति की गहराई का प्रतीक है, जहां सावन में हजारों श्रद्धालु पदयात्रा कर जल चढ़ाते हैं। हर ओर ‘हर-हर महादेव’ और ‘बोल बम’ के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिरस में सराबोर रहा।

Related Articles

Back to top button