Chhattisgarh

रायपुर में भीम आर्मी का प्रदर्शन आज, बलौदा बाजार हिंसा के आरोपियों का मुकदमा वापस लेने आंदोलन

रायपुर। बलौदा बाजार हिंसा मामले में भीम आर्मी आज मुख्यमंत्री हाउस का घेराव करेगी। यह प्रदर्शन सतनामी समाज के लोगों की रिहाई और उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर किया जाएगा।

भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद इस घेराव में शामिल होंगे। भीम आर्मी के कार्यकर्ता और सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में इस प्रदर्शन में शामिल होंगे। यह प्रदर्शन बुढ़ा तालाब पुराने धरना स्थल से मुख्यमंत्री निवास की तरफ बढ़ेगा और दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

चंद्रशेखर आजाद की एक महीने पहले की मुलाकात

चंद्रशेखर आजाद एक महीने पहले रायपुर आए थे और बलौदा बाजार आगजनी मामले में जेल में बंद लोगों से सेन्ट्रल जेल में जाकर मुलाकात की थी। उस समय उन्होंने सरकार से इन लोगों की रिहाई की मांग की थी और चेतावनी दी थी कि अगर जल्दी रिहाई नहीं हुई, तो भीम आर्मी सीएम हाउस का घेराव करेगी।

झूठे मुकदमे का आरोप

छत्तीसगढ़ भीम आर्मी के महासचिव ने कहा कि बलौदा बाजार में हुई घटना की जांच के लिए आयोग का गठन किया गया था। जैसे ही रिपोर्ट सामने आएगी, मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के लोगों का गौरव और उनकी रक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसलिए जेल में बंद निर्दोष लोगों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस किए जाएं। जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने बलौदा बाजार हिंसा मामले के मुख्य आरोपी नारायण मिरी को जमानत दी थी। इस फैसले के आधार पर 43 अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है।

Related Articles

Back to top button