छत्तीसगढ़

भीम आर्मी संस्थापक पहुंचे चंद्रशेखर आजाद , कहा – सतनामी समाज के साथ हुआ अन्याय

रायपुर। भीम आर्मी संस्थापक और नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद रायपुर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के साथ अन्याय हुआ हैं। सतनामी समाज को टारगेट किया गया। बहुत बड़ी संख्या में लोग जेल में हैं। उनसे मिलने की कोशिश करूंगा।लंबे समय तक सतनामी समाज के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।
मैं हिंसा का समर्थन नहीं करता, लेकिन जब तक जांच नहीं होगी। तब तक पता नहीं चलेगा कि कौन दोषी है। सतनामी समाज को बदनाम करना यह सरकार को शोभा नहीं देता। कोशिश करूंगा कि सभी से जानकारी मिले और 2:00 बजे के बाद पीसी करके अपनी बात रखेगा। नेताओं के क्रेडिट लेने सवाल पर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि तो जुल्म करना बंद कर दे सरकार ,सरकार अपने गिरेबान में झांककर देखे। इस तरह से समाज पर जुल्म करना,घासीदास को मानने वाले पूरे देश में रहते हैं। सरकार का यह फेलियर है। आस्था का सम्मान करने में फेल हुई। लोगों को प्रोटेक्ट करने में फेल हुई सरकार को जवाब देना होगा।

Related Articles

Back to top button