दुर्गक्राईम

Bhilai: संदिग्ध अवस्था में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

निल गुप्ता@भिलाई। शहर के जोरतराई में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतिका पूजा निर्मलकर का शव संदिग्ध अवस्था मे पाया गया है। जिसके कारण उतई थाना पुलिस ने इस मामले में प्रथम दृष्टया हत्या का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना को शुरू कर दिया है।

National: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए देशभक्ति के जज्बे से काम करे निजी क्षेत्र : पीएम मोदी

उतई थाना टीआई नविमोनिका पांडये ने इस मामले में जानकारी देते हुये बताया है, की 25 वर्षीय पूजा निर्मलकर की दो  शादियां हुई थी। पहले पति को  छोड़कर फ़िलहाल वह दूसरे पति केे साथ उम्दा  क्षेत्र में रहती थी। आज सुबह जोरातराई के शराब भट्ठी के पास उसके शव मिलने के बाद उसे पीएम के लिए मरच्यूरी भिजवाया गया है। और मामले में अपराध दर्ज कर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button