Bhilai: 6 साल की उम्र में सफेद टाइगर की मौत, कैंसर से था पीड़ित, जू प्रबंधन ने किया अंतिम संस्कार
Khabar36 Media
Bhilai:
भिलाई।(Bhilai) दुर्ग जिले के भिलाई मैत्री बाग में सफेद टाईगर की मौत हो गई. सफेद टाईगर की उम्र 6 वर्ष थी और वह कैंसर से पीड़ित था. इसकी वजह से उसका एक हाथ कटा हुआ था. लंबे समय से उसका इलाज भी चल रहा था. इतने लंबे समय से चल रहे उपचार के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. पोस्टमार्टम करने के बाद जू प्रबंधन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया.
(Bhilai) मामला 2015 का हैं. 20 सितंबर को सफेद बाघ के दो शावकों पर उनकी मां ने हमला कर दिया. इस हमले में दोनों शावक घायल हो गए थे. (Bhilai) दोनों के पैर पर मां ने हमला किया था. खून अधिक बहने की वजह से दोनों बच्चों की मां से अलग पिजरे में रखा गया. प्रबंधन ने उनकी परवरिश की.