
संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के बठेना वार्ड में आधी रात वार्ड पार्षद के ऊपर अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। हमले के बाद वार्ड में हड़कंप मच गया और पार्षद सहित वार्डवासियों ने थाना का घेराव कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है.
बठेना वार्ड पार्षद श्यामलाल नेताम ने बताया कि,अपने वार्ड में ही अजय शोक कार्यक्रम में गया हुआ था. इस दौरान वार्ड पार्षद श्यामलाल को किसी ने सूचना दिया की बाहर के कुछ लडके सार्वजनिक शौचालय में आकर घुसे हैं और लडकियों के साथ बत्तमीजी कर रहे हैं. सूचना पाकर वार्ड पार्षद ने अपने कुछ साथियों के साथ जेल रोड स्थित शौचालय के पास पहुंचकर बाहर से आये लडके से पूछताछ किया। तभी गाली गलौज कर सामूहिक रूप से हमला बोल दिया और तत्काल वार्ड पार्षद सहित वार्डवासियों ने सिटी कोतवाली का घेराव किया.
वही सिटी कोतवाली पुलिस ने वार्ड पार्षद से मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है,ओर मारपीट करने वालों की तलाश में जुटी हुई है..