छत्तीसगढ़क्राईमदुर्ग

Bhilai: अपनी ही सगी माँ के साथ करता था अनाचार, इसलिए छोटे भाई और मां ने मिलकर उतारा मौत के घाट, 2 दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

अनिल गुप्ता@दुर्ग। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुये युवक की हत्या के मामले को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या कोई और नही बल्कि युवक की माँ और छोटे भाई ने की थी। इस मामले में चौकाने वाला तथ्य सामने आया है। मृतक अपनी ही सगी माँ के साथ जबरन दुष्कर्म किया करता था। घटना के दिन भी दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता, उससे पूर्व माँ और छोटे बेटे ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में आया ये वही आरोपी है। जिसने अपनी माँ के साथ मिलकर अपने ही भाई की कमानी पट्टे से सिर पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुऐ चौकाने वाले तथ्य बताये है। एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने बताया कि, मृतक अपनी सगी माँ के साथ ही दुष्कर्म किया करता था। पिता 25 साल पहले ही परिवार छोड़ दिया था। मृतक अपनी मां के साथ जबरन शारीरिक सबंध बनाने के लिए विवाद करता था। घटना की रात भी वह शराब पीकर इसी घटना को अंजाम देना चाह रहा था। लेकिन माँ और छोटे बेटे ने उसके सिर पर कमानी पट्टे से हमला कर दिया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इसके बाद कलयुगी बेटे की करतूत को उसकी मां ने ही पुलिस के समक्ष बयान दिया। जिसके बाद हत्या में शामिल माँ और छोटे बेटे ज्ञानेश्वर को पुलिस ने हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Articles

Back to top button