क्राईम

Bhilai: कांग्रेस पार्षद की हत्या मामले में दो आरोपी पुलिस कस्टडी में, मुख्य आरोपी अब भी फरार, पुलिस का दावा- जल्द कर लेंगे गिरफ्तार

दुर्ग। (Bhilai) कांग्रेस पार्षद की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने आपसी रंजिश को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद दोनों फरार हो गए। आरोपियों में दो खुर्सीपार के रहने वाले हैं और एक युवक पास के गांव का जो उनके साथ मिलकर पार्षद की हत्या की। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में ले चुकी है. जबकि दो की तलाश जारी है। उनकी तलाश के लिए पुलिस ने तीन टीम जिले के बाहर भेजा है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

जानकारी के मुताबिक (Bhilai) यह मामला भिलाई 3 अंतर्गत हथखोज इलाके का है. पार्षद सूरज बंछोर के हत्या मामले में पुलिस ने 30 सीसीटीवी और 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस को पार्षद के हत्यारे के बारे में पता चल गया। लेकिन कातिल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का दावा है कि वह उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस के मुताबिक हत्या में हथखोज के दो युवकों का ही हाथ है। तालाब के कुछ दूरी पर ही उनका घर है। (Bhilai) एक आरोपी हत्या के दिन हथखोज आया था।  इसके बाद उसने अपने मोहल्ले के दोस्त व खुर्सीपार क्षेत्र में रहने वाले दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है की आरोपी ने इससे पहले ही पार्षद की हत्या का प्रयास किया था, लेकिन कभी अकेला न होने से वह ऐसा नहीं कर पाया था।

रात में ही सूरज पर बना ली थी नजर

रात 8.30 बजे के बाद उसने सूरज पर नजर बना ली थी। वारदात से पहले ही उसके दोस्त मंदिर के पीछे छिप गए थे। रात 9 बजे के करीब जैसे ही सूरज के दोस्त गए और उसने ड्राइवर को गाड़ी लेने भेजा आरोपी घऱ से उसके पास आया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर सूरज के ऊपर हमला कर दिया। जब सूरज अचेत हालत में नीचे गिर गया तो वह अपने घर चला गया और फिर मौका देखकर हथखोज से बाहर चला गया।

Related Articles

Back to top button