छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: 5 किलो का IED बम बरामद, सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगलों में लगाए थे माओवादी, जवानों ने फेरा मंसूबे पर पानी

नारायणपुर। (Chhattisgarh) सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली हर रोज नए प्रकार के पैतरे अपना रहे हैं। वहीं सर्चिंग के दौरान जवानों ने कुकर आईडी बम बरामद किया है। 5 किलो का आईईडी बम जवानों ने बरामद किया है। (Chhattisgarh)नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला मुख्यालय से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर कोषासेंटर के पास ये कुकर IED बम बरामद किया गया है।

(Chhattisgarh)गौरतलब है कि पल्ली बारसुर रोड पर 26 मार्च को नक्सलियों की मौजूदगी देखने को मिली थी। इसी बीच घोटियां गांव के जंगलों में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी।

इस दौरान मौके से पुलिस ने आईईडी, पिट्ठू समेत दूसरे सामान बरामद की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि घोटिया के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी है।

इसी सूचना पर बारसुर और आसपास के कैम्पों से डीआरजी, एसटीएफ़, सीआरपीएफ़ और सीएएफ के जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया था। जब जवानों ने नक्सलियों की घेराबंदी करनी शुरू की, नक्सलियों को इसकी भनक लग गई और पुलिस पर फायरिंग कर मौके से भाग निकले।

जवानों ने भी काफी दूर तक उनका पीछा किया। इस दौरान जवानों तीन आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिए थे, दो आईईडी भी जवानों ने बरामद किए हैं। इसके अलावा पिट्ठू, वायर, दैनिक उपयोगी सामान भी पुलिस ने बरामद की है।

Related Articles

Back to top button