दुर्ग

Bhilai: नीट का एग्जाम देने रिश्तेदार के घर आई थी छात्रा, कपड़ा सुखाने के दौरान करंट के चपेट में आई, हुई मौत

भिलाई। (Bhilai) एक छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई. छात्रा नीट की परीक्षा देने धमतरी से आई थी. रिसाली में अपने रिश्तेदार के यहां ठहरी छात्रा कपड़ा सुखाने गई थी. इसी दौरान करंट की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक(Bhilai)  21 वर्षीय धमतरी निवासी प्रगति रिसाली में नीट की परीक्षा देने अपने रिश्तेदार के घर आई थी. कपड़ा सुखाते समय करंट की चपेट में आने से बेसुध होकर गिर पड़ी, परिजन तत्काल छात्रा को सेक्टर 9 अस्पताल लेकर पहुंचे. (Bhilai) उससे पहले उसकी मौत हो चुकी थी. यह मामला नेवई थाना इलाके का है. पुलिस जांच में जुटी है।

Chhattisgarh: रफ्तार के कहर के बीचे दम तोड़ती जिंदगियां सड़क हादसे में 3600 से अधिक लोगों की मौत, 9 बड़े जिलों में 55 प्रतिशत हादसे, 8 महीने में ही कुल 8203 सड़क दुर्घटनाएं

Related Articles

Back to top button