छत्तीसगढ़

Bhilai: युवक की चाकू से गोदकर हत्या मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, सभी 6 आरोपियों के पास से चाकू, डंडा बेसबॉल जब्त

निल गुप्ता@भिलाई। शहर में 1 फरवरी की देर शाम श्याम नगर में क्षेत्र के ही युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले फरार आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्याकांड पुरानी रंजिश को लेकर किया गया था। पुलिस ने एक आरोपी को तो उसी ही दिन पकड़ लिया था। लेकिन हत्या में शामिल अन्य आरोपी जो फरार थे। उन्हें भी अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

छावनी थाना पुलिस ने जागेश्वर साहू उर्फ जागो पिता बेनू साहू , जितेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू पिता द्वारिका साहू बेन कुमार साहू उर्फ बेनू पिता द्वारिका प्रसाद साह, विकेश कुमार साहू पिता द्वारिका साहू ,  राजेश साहू पिता स्व . तेजराम साहू एवं पी . कुणाल पिता पी शंकर राव के विरूद्ध अपराध क्रमांक . 36 / 2022 धारा 302. 34 भादवि पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही हैं।

दरअसल भिलाई के श्यामनगर में ये हत्या आपसी रंजिश के कारण मंगलवार की रात हुई। जब मृतक राकेश यादव अपने घर पर था। तब बीनू साहू , जितेंद्र साहू, विकास साहू और जागेश्वर साहू ने जेल से छूटकर आये राकेश यादव को बात करने के बहाने घर से बाहर ले गये। और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिसके कारण राकेश यादव वही ढेर हो गया। इस घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गये। गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों के पास से घटना में प्रयोग किये चाकू, डंडा बेसबॉल जब्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button