Bhilai स्टील प्लाट गढ़ रहा नया कीर्तिमान, अब हाई स्पीड ट्रेन और मेट्रो ट्रेन के लिए बनाए जा रहे रेलपात

अनिल गुप्ता@भिलाई। लौह इस्पात उद्योग के क्षेत्र में अग्रणी भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा अब हाई स्पीड ट्रेन और मेट्रो ट्रेन के लिए भी रेल पात बनाए जाने लगे हैं। आत्मनिर्भर भारत को लेकर संयंत्र अपने स्थापना काल से ही लगातार नित नए कीर्तिमान गढ़ता आ रहा है।
समुद्र में सामरिक क्षमता की बात हो या फिर हो अंतरिक्ष में रॉकेट भेज कर ताल ठोकने की या हो भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उच्च गुणवत्ता वाले लौह इस्पात प्रतिस्पर्धा में आगे रखने की।
हर चुनौती पर स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया के कमाऊ सपूत कहे जाने वाले भिलाई इस्पात संयंत्र ने भारत को हमेशा आगे रखा है। लंबी रेलपातों के अलावा अब उस पर तेज रफ्तार से सरपट दौड़ने वाली अत्याधुनिक हाई स्पीड माल वाहक और सवारी रेलगाड़ियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली रेलपातों का निर्माण भी अब भिलाई इस्पात संयंत्र में किया जाने लगा है।