क्राईम

Bhilai: खून से लथपथ हालत में लाश मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका, मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

अनिल गुप्ता@भिलाई। खुर्सीपार थाना अंतर्गत आईटीआई परिसर के ग्राउंड में पेड़ के पास खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मामला देर रात का है। सुबह जब आसपास के लोगों ने आईटीआई ग्राउंड पर खेलना कूदना शुरू किया तो किसी ने लाश को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल 112 की टीम पहुंची।

National: स्वर कोकिला लता मंगेशकर को राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि, सम्मान में कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित

थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। लाश को देखकर ऐसा लग रहा ह।  जैसे किसी ने सिर पर ताबड़तोड़ वार कर मारा है। जिससे उसकी मौत हो गई। बहरहाल पूरे मामले की जांच थाना प्रभारी व उनकी टीम द्वारा की जा रही है। मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। इस सबंध में अभी फ़िलहाल जांच चल रही है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है।

Related Articles

Back to top button