दुर्गक्राईमछत्तीसगढ़

Bhilai: आपसी रंजिश बनी हत्या की वजह, पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर के सुलझाई हत्या की गुत्थी, 2 आरोपी गिरफ्तार, बोरी में मिली थी महिला की लाश

अनिल गुप्ता @दुर्ग। नेवई थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व महिला के हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतिका का पड़ोसी ही अपने साथी के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। बता दें कि महिला का शव प्लास्टिक बोरी में मिला था. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इस मामले को हत्या के एंगल से जोड़कर जांच शुरू कर दी थी।  जिसके कारण महज 24 घंटे में ही दोनों आरोपी पुलिस की पकड़ में आ सके हैं।

शौचालय में कचरे के ढेर में बोरी में मिला शव

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह मरौदा रेल्वे स्टेशन के पास के शौचालय में कचरे के ढेर में एक बोरी में सड़े गले शव को सबसे पहले सफाई कर्मियों ने देखा था। जिसके बाद मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना नेवई थाना को दिया। पुलिस के मौके पर पहुँचने के बाद जब प्लास्टिक की बोरी खोली गई। तब उस भाना बाई साहू के रूप में शव की शिनाख्त की गई। जिसके सिर पर कई जगहों पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। शुरुआती रूप से पुलिस ने इसे हत्या का मामला बता रही थी। जिसके बाद मृतिका के घर आने जाने वाले व्यक्तियों से नेवई थाना और एंटी क्राइम की टीम ने पूछताछ शुरू किया। जिसमें 22 वर्षीय सोनू नेताम का नाम भी सामने आया।

पुराने विवाद को लेकर था रंजिश

पुराने विवाद को लेकर सोनू भाना बाई से रंजिश रखता था। 17 जून की रात उसने दोस्त जसवंत देशलहरे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसके शव को प्लास्टिक बोरे में भरकर मरौदा रेल्वे स्टेशन के पास के कचरे के ढेर में फेंक दिया। भिलाई नगर सीएसपी नसर सिद्दीकी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है, की आरोपी सोनू नेताम और मृतिका के बीच गाड़ी को खड़ी करने का विवाद था। जिसको लेकर दोनों आरोपियों ने उसे समाप्त करने की नीयत से शराब पीकर योजना तैयार की। फिर उसके घर जाकर लोहे के हथौड़े से उसके सिर पर लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी थी।

Related Articles

Back to top button