दुर्ग

Bhilai: पूर्व पार्षद का बेटा दो दिनों से गायब, सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी, परीक्षा में फेल होने के डर से घर से निकलने की बताई जा रही वजह

अनिल गुप्ता@दुर्ग।जिले के पूर्व पार्षद का बेटा दो दिनों से गायब है। मोहननगर थाना पुलिस ने घर वालो की सूचना पर गुमइंसान कायम कर 15 वर्षीय लापता छात्र तलाश शुरू कर दिया है। घर से निकलने के काफी देर तक उसकी कोई जानकारी नहीं मिली तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दो दिनों तक उसका कोई पता नहीं चला तब सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया गया है। पुलिस के अनुसार जल्द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।

15 साल का श्रेयस जलकारे दुर्ग के पूर्व पार्षद विजय जलकारे का पुत्र है। जो की कक्षा 9 वीं डीएवी स्कूल का छात्र हैं। दो दिन पूर्व वह घर से खेलने जा रहा हूं कहकर साइकिल लेकर निकला था, पर रह अब तक घर नहीं लौटा है। अनहोनी की आशंका में उसके पिता विजय जलकारे ने मोहननगर थाने में इसकी सूचना दी है। पुलिस ने मामले में गुम इंसान कायम कर बच्चे की खोजबीन कर रही है। साथ ही इलाके में लगे CCTV फुटेज भी खंगाले गए हैं, पर उसका पता नहीं चल पाया है। श्रेयस के पिता विजय जलकारे का कहना है, की 23 मार्च को श्रेयस का पेपर खत्म हुआ था। उसे पता चल गया था कि उसका पेपर बिगड़ गया है। वह फेल होने वाला है। उसे डर था कि ऐसा हुआ तो घर में डांट पड़ेगी। शायद इसी डर से वह घर से निकल गया हैं।

बच्चे का मोबाइल लगातार बता रहा बंद

इधर इस मामले मे दुर्ग सीएसपी डॉ. जितेंद्र यादव का कहना है कि बच्चे का मोबाइल लगातार बंद बता रहा है। सीएसपी ने कहा है कि बैंक डिटेल भी देख रहे हैं। खर्च के लिए श्रेयस के पास अभी कुछ पैसे बचे हैं। बच्चे की तलाश के लिए आसपास के थानों के साथ ही पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। वहीं उसके पोस्टर भी सोशल मीडिया पर जारी कर सूचना देने के लिए कहा जा रहा है

दो दिनों से बच्चे के गायब होने से परिजन परेशान

इधर दो दिनों से बच्चे के गायब होने से परिजन काफी परेशान हैं। वे भी अपने स्तर पर खोज-बीन कर रहे हैं। परिवार, दोस्तों के साथ ही जान-पहचान वालों से लगातार संपर्क कर श्रेयस को तलाशने की कोशिश में लगे हुए हैं। परिजन का कहना है श्रेयस मिला तो उसे समझाएंगे, कोई नहीं डांटेगा।

Related Articles

Back to top button