Uncategorized

देर रात रायगढ़ पुलिस ने चलाया सघन जांच अभियान,  असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही

नितिन@रायगढ़। जिले के संवेदनशील एस पी सदानंद कुमार के दिशा निर्देश में रायगढ़ पुलिस का रात्रि गश्त अभियान जारी है। इस क्रम में बीते कल रात 10 बजे से 1 बजे तक रायगढ़ सीटी कोतवाली पुलिस ने विभिन्न जगहों पर सघन जांच अभियान चलाया। 

जिसके विषय में बताते हुए नगर कोतवाल सनिप रात्रे ने बताया कि एस एस पी महोदय के निर्देश पर आगामी जन्माष्टमी मेले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय समय पर इस तरह का जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य संदिग्ध वाहनों की जांच,असमाजिक तत्वों की सक्रियता कम करने के अलावा ट्रिपलिंग बाइकरों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करना है। नगर कोतवाल ने सत्तीगुड़ी चौक में जांच अभियान की कमान सम्हाली थी। इस दौरान उन्होंने कई देर रात तक शहर में घूमने वाले संदिग्ध बाइकरों के खिलाफ कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि इस कार्यवाही के दौरान किसी गंभीर मामले का एक फरार आरोपी भी सी टी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ गया। जिसे थाने ले जाकर अग्रिम कार्यवाही की गई।

Related Articles

Back to top button