Bhilai: समय से पहले दुकान पर कब्जा, युवती के कैफे पर गुंडों से करवाया हमला, मकान मालकिन पर लगाया आरोप

भिलाई। (Bhilai) शहर के पॉश इलाके नेहरू नगर में एक युवती के कैफे पर कुछ लोगों ने रात को घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि उसपर कब्जा भी कर लिया है।
पीड़ित आकृति अवस्थी दुर्ग के धनोरा खम्हरिया निवासी है। साल 2019 में गुरुद्वारा के पास कैफे खोलने के लिए श्रुति सियाल से 5 साल का लीज एग्रीमेंट करके कैफे शुरू किया था। उसने एग्रीमेंट के मुताबिक मकान मालकिन को समय पर 35 हजार रुपए किराया दिया। कुछ महीने पहले मकान मालकिन ने उससे दुकान खाली करने को कहा। उसने एग्रीमेंट के मुताबिक पहले दुकान खाली करने से मना कर दिया।
जान से मारने की दी धमकी
(Bhilai) इस पर उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दिलाई और हमले भी करवाए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की और मई 2021 से किराया देना बंद कर दिया। जिसे तंग आकार मकान मालकिन ने सोमवार को उसके कैफे में कुछ गुंडे भेज तोड़फोड़ कर और काउंटर में रखे 10 हजार रुपए भी लूट लिए।
(Bhilai) पीड़ित ने जब 112 में फोन किया तो पुलिस काफी देर से पहुंची। सुपेला थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।