अस्पताल से भागकर सरपंच के पति ने की आत्महत्या, SP कार्यालय के पास लटकती मिली लाश

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में शनिवार को आत्महत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कावापाल पंचायत की सरपंच के पति कमलोचन बघेल ने अस्पताल से भागकर फांसी लगाकर जान दे दी। उनकी लाश रविवार सुबह जगदलपुर एसपी कार्यालय के पास एक चाय ठेले के पास लटकती मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
कमलोचन बघेल का इलाज डिमरापाल अस्पताल में चल रहा था, जहां वे भर्ती थे। लेकिन शनिवार शाम लगभग 5:30 बजे वे बिना किसी को बताए अस्पताल से गायब हो गए। परिवार को उनकी अचानक गुमशुदगी की जानकारी मिलते ही खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला।
रविवार सुबह जब लोग एसपी कार्यालय के पास चाय के ठेले पर पहुंचे तो वहां एक व्यक्ति की लाश फांसी पर झूलती मिली। पहचान करने पर पता चला कि वह व्यक्ति कमलोचन बघेल ही थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है, हालांकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल जांच जारी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।