Bhilai: चिटफंड कंपनी का फरार डायरेक्टर भुवनेश्वर से गिरफ्तार, 13 निवेशकों से लाखों की ठगी, 2017 से था फरार

अनिल गुप्ता@भिलाई। चिटफंड कंपनी संजय इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड का फरार डायरेक्टर उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर उड़ीसा से गिरफ्तार हुआ है। डायरेक्टर अरविन्द मिश्रा वर्ष 2017 से फरार था। अधिक ब्याज का लालच देकर 13 निवेशकों से 25 लाख से अधिक राशि जमा कराकर धोखाधडी किया गया। पूर्व में भी आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो जाता था। आरोपी द्वारा धोखाथडी कर अर्जित लाभ से एशो अराम की जिन्दगी जीता था। आरोपी का एक आलिशान बंगला है। घर में चार महंगे कार है। आरोपी के बैंक अकाउंट व अन्य संपत्तियों की जानकारी ली जा रही है। पूर्व में प्रकरण के एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है।
Raipur: छत्तीसगढ़ में पांच कार्य दिवस प्रति सप्ताह प्रणाली लागू, अधिसूचना जारी
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के आदेश पर पूरे छत्तीसगढ़ में चिट फंड के कारोबारियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में जिला दुर्ग की पुलिस टीम ने एक चिट फंड कंपनी संजय इन्फ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड के डायरेक्टर को भुवनेश्वर उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । इस आरोपी ने मूलधन के बदले में अधिक से अधिक ब्याज़ देने का लालच दे कर 13 निवेशकों से लगभग 25 लाख से अधिक की राशि जमा करवा कर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था ।
गिरफ्तार आरोपी अरविंद मिश्रा के चल अचल संपत्ति का पता करके उसकी कुर्की कर निवेशकों की राशि लौटाई जाएगी।