Uncategorized

Bhilai के श्रीकुमार नायक भारतीय वायुसेना में बने वाइस एडमिरल, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई

रायपुर। भिलाई (Bhilai) में पले बढ़े श्रीकुमार नायर को भारतीय नौसेना में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत होने पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी है। ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि भिलाई में पले-बढ़े श्रीकुमार नायर जी को भारतीय नौसेना में वाइस एडमिरल (Vice Admiral in Indian Navy) के पद पर पदोन्नत किया गया है। देश के इस गौरव ने हम छत्तीसगढ़ वासियों का मान बढ़ाया है। खूब बधाई, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।Flag of India

Related Articles

Back to top button