छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भिलाई में, कार्यकर्ताओं को नया नारा देते हुए कहा-ताम्रध्वज भगाओ और दुर्ग ग्रामीण बचाओ

अनिल गुप्ता@दुर्ग। मिशन 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन भिलाई में किया गया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर, रमशीला साहू, जागेश्वर साहू भूपेंद्र सवन्नी सहित अन्य नेता मंच पर प्रमुख रूप से उपस्थित हुये। जहाँ उन्होंने अपने भाषणों के माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। और आगामी चुनाव में छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाने के लिए अभी से कड़ी मेहनत किये जाने की बात कही।

भष्टाचार कांग्रेस हटाओ, छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत इस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व मंत्री रामविचार नेताम, अजय चंद्राकर, रमशीला साहू, जागेश्वर साहू, भूपेंद्र सवन्नी सहित अन्य नेता मौजूद। जहां उन्होंने गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करने के लिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को नया नारा देते हुये कहा, आगामी चुनाव में यदि दुर्ग ग्रामीण में जीत हासिल करनी है। तो ताम्रध्वज भगाओ और दुर्ग ग्रामीण बचाओ। क्योकि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है। कि ऑनलाईन सट्टे का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहा है। सट्टे को संरक्षण देना, मतलब कि छत्तीसगढ़ को लूटना है।

भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी

मिशन 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी है। 23 के विधानसभा चुनाव में बेहतर नतीजे लाने के लिए अब विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पार्टी द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में रिसाली नगर निगम क्षेत्र जो कि गृहमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में आता है। यहाँ भी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। और इस क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का प्रयास किया। भाजपा के बड़े नेताओं में शुमार अजय चंद्राकर , रामविचार नेताम,और भूपेंद्र सवन्नी ने इस दौरान रिसाली में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से भी मुलाकात की। और उनसे योजना के विषय मे बातचीत की। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस के चार साल के कार्यकाल के प्रदेश के इतिहास का डार्क ऐज बताया है। उनका कहना था, की इस कार्यकाल में अच्छा कुछ नही हुआ। सिर्फ अन्याय और अत्याचार हुआ है।

50 प्रतिशत से अधिक के आरक्षण के सभी मामले न्यायालय के पास

अजय चंद्राकर ने आरक्षण के मुद्दे पर भी बेबाक रूप से अपना पक्ष रखते हुये कहा 50 प्रतिशत से अधिक के आरक्षण के सभी मामले न्यायालय के पास हैं, लेकिन इस मामले में मुझे किसी से सर्टिफिकेट लेनी की आवश्यकता नहीं है । दरअसल मुख्यमंत्री ने ही आरक्षण के मुद्दे पर अजय चंद्राकर को आरक्षण विरोधी बताया था। जिस पर अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुये ये बात कही है।

Related Articles

Back to top button