छत्तीसगढ़राजनीति

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची कोरबा, रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी

कोरबा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंची. इस दौरान गांधी ओबीसी, जीएसटी, अडानी-अंबानी और अग्निवीर योजना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में पहुंचने के बाद लोंगो को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश की 74 प्रतिशत आबादी आदिवासी, पिछड़ी और गरीब सवर्ण के लोगों की है. ये लोग परेशान हैं, इन्हें न तो रोजगार मिल रहा है और न ही इनमें से कोई उद्योगपति बन सकता है. भाजपा की मोदी सरकार ने 1 प्रतिशत लोगों को देश के पूरे संसाधन पर कब्जा दे दिया है.राहुल गांधी के कोरबा आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर और यात्रा वाले मार्ग को पोस्टरों से पाट दिया. इसके साथ ही जगह-जगह पर स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर बोला हमला

अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने भीड़ में खड़े भूतपूर्व सैनिक को बुला कर अपने पास बैठाया और उनसे बात की. इस दौरान राहुल गांधी अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि चार साल की सेवा के बाद युवाओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. उनको न रोजगार मिलेगा और न ही शहीद का दर्जा मिलेगा. इसके साथ ही कोल इंडिया के एक कर्मचारी को भी राहुल गांधी ने अपने पास बुला कर साथ में बैठाया और उनसे बात की. राहुल गांधी ने कहा कि कोल इंडिया जैसे संस्थान पब्लिक के हैं. सरकार इन्हें बेचने में लगी है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें.

Related Articles

Back to top button