Varanasi: ज्ञानवापी मस्जिद मामला, विरोध, नारेबाजी तथा भीड़ को उकसाने के मामले में पुलिस का एक्शन, मुकदमा दर्ज

वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मस्जिद प्रकरण में 2 दिनों तक चले कमीशन सर्वे के दौरान हुए विरोध, नारेबाजी तथा भीड़ को उकसाने का प्रयास करने के मामले में वाराणसी के चौक थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है. लगभग आधा दर्जन गंभीर धाराओं में एक नामजद सहित, कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
न्यायालय ने वीडियोग्राफी कराने का दिया है आदेश
लगभग 7 माह पहले 5 महिलाओं ने कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. जिसमें ज्ञानवापी मस्जिद में मां श्रृंगार गौरी का मंदिर होने की बात कही थी. उन्होंने वहां पूजा शुरु करने की मांग की, लेकिन कोर्ट से परमिशन नहीं मिली. न्यायालय ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में मंदिर के हर हिस्से की वीडियोग्राफी करने का आदेश दिया. न्यायमूर्ति रवि कुमार ने 10 मई तक वीडियोग्राफी कराकर रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने का निर्देश दिया है. कमीशन सर्वे के दौरान बीते 2 दिनों तक चले बवाल पर अब पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है.
ज्ञानवापी मस्जिद को हिंदू पक्ष को सौंप दें: शशी प्रताप सिंह
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशी प्रताप सिंह ने बाकायदा वीडियो संदेश जारी कर मुस्लिम समाज से ज्ञानवापी मस्जिद को हिंदू पक्ष को सौंप देने की अपील की थी. अपने बयान में प्रदेश प्रवक्ता ने ये भी कहा कि इसके बाद काशी विश्वनाथ धाम का स्वरूप और भी भव्य हो जाएगा.